सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank) को 268.19 करोड़ रुपये का मुनाफा

सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank) के मुनाफे में 30% की बढ़ोतरी हुई है।

बैंक का मुनाफा अक्टूबर-दिसंबर 2010 की तिमाही में 268.19 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वर्ष 2009 की इसी तिमाही में यह मुनाफा 206.74 करोड़ रुपये था। बैंक की कुल आय में भी वृद्धि हुई है। कारोबारी साल 2010-11 की तीसरी तिमाही में बैंक को 3166.84 करोड़ रुपये की कुल आय हुई, जबकि कारोबारी वर्ष 2009-10 की इसी तिमाही में बैंक की कुल आय 2878.95 करोड़ रुपये रही थी। बैंक की ब्याज आय अक्टूबर-दिसंबर 2010 तिमाही में 2843.16 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि अक्टूबर-दिसंबर 2009 में इसकी ब्याज आय 2455.66 करोड़ रुपये रही थी।
शेयर बाजार में सिंडिकेट बैंक के शेयर में गिरावट का रुख है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में दोपहर 3:10 बजे में बैंक का शेयर 0.52% की बढ़त के साथ 106 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 01 फरवरी 2011)