बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की बिक्री में 18% का इजाफा

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की जनवरी 2011 की बिक्री 3,13,583 रही है।

कंपनी की पिछले वर्ष जनवरी की बिक्री 2,66,018 रही थी। इस तरह बिक्री में 18% का इजाफा हुआ है।
कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री में साल-दर-साल 18% की बढ़ोतरी हुई है और यह पिछले साल जनवरी के 2,32,939 इकाइयों की तुलना में बढ़ कर 2,75,622 हो गयी है।
इस दौरान बजाज ऑटो की व्यवसायिक वाहनों बिक्री में साल-दर-साल 15% की वृद्धि हुई है और यह 32,969 से बढ़ कर 37,961 हो गयी है। इस दौरान कंपनी के वाहन निर्यात में 44% की बढ़ोतरी हुई है और यह जनवरी 2010 के 71,695 इकाइयों के मुकाबले 1,03,526 हो गयी है।
शेयर बाजार में बजाज ऑटो के शेयर भाव में उतार-चढ़ाव दिख रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 1261.90 रुपये तक चला गया। हालाँकि अब इसकी मजबूती में कमी आयी है। बीएसई में सुबह 11:28 बजे यह 0.30% की बढ़त के साथ 1250 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 02 फरवरी 2011)