एचपीसीएल (HPCL) के मुनाफे में जबर्दस्त बढ़ोतरी

सरकारी क्षेत्र की तेलशोधक कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Hindustan Petroleum Corporation Ltd) के मुनाफे में 572% का इजाफा हुआ है।

कंपनी को कारोबारी साल 2010-11 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 211.03 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। पिछले साल की इसी तिमाही के दौरान इसे 31.40 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। एचपीसीएल की कुल आमदनी अक्टूबर-दिसंबर 2009 के 28,099.24 करोड़ रुपये से बढ़ कर इस तिमाही में 34,200.88 करोड़ रुपये हो गयी।
कंपनी के नतीजे बाजार बंद होने के बाद आये हैं। इसलिए पहली प्रतिक्रिया अब सोमवार को बाजार खुलने बाद ही दिखेगी। शेयर बाजार में आज के कारोबार में एचपीसीएल के शेयर भाव में हल्की मजबूती का रुख रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज कंपनी का शेयर 0.07% की मामूली बढ़त के साथ 340.30 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 11 फरवरी 2011)