एसबीआई (SBI), पीएनबी (PNB) ने किये होम लोन सस्ते

त्योहारी सीजन में बैंकों ने कर्ज सस्ते करने शुरू कर दिये हैं।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने होम लोन पर ब्याज दरों में कटौती की है। एसबीआई ने 75 लाख रुपये तके के होम लोन पर ब्याज दरें घटा कर 10.10% की कटौती की है, जबकि पहले यह दर 10.15% थी। वहीं 75 लाख रुपये से अधिक के कर्ज पर दरें 10.30% से घटा कर 10.15% कर दी गयी हैं। बैंक की ये दरें तत्काल भाव से लागू की गयी हैं।

शेयर बाजार में एसबीआई के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 1:10 बजे यह 0.66% की बढ़त के साथ 2509.70 रुपये पर है।

फेस्टिवल बोनांजा योजना के तहत पीएनबी ने अब 2 करोड़ रुपये तक के होम लोन पर 10.25% ब्याज दरें निर्धारित की हैं। वहीं 2 करोड़ रुपये से ज्यादा के होम लोन पर 10.50% फीसदी ब्याज देना है। इसके साथ ही बैंक त्यौहारों के दौरान हाउसिंग, कार और दोपहिया वाहन कर्ज पर प्रोसेसिंग फीस के खर्च में भी पूरी छूट दे रहा है।

शेयर बाजार में पीएनबी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 1:10 बजे यह 0.93% की बढ़त के साथ 962 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 27 अगस्त 2014)