बीएचईएल (BHEL) ने उत्तराखंड में शुरू की 82.5 मेगावाट की इकाई

उत्तराखंड की अलकनंदा नदी पर पौड़ी-गढ़वाल जिले के श्रीनगर में बीएचईएल (BHEL) ने हाइड्रोइलेक्ट्रिक परियोजना (Hydro Electric Project) की चार इकाइयों में से 82.5 मेगावाट की पहली इकाई को चालू कर दिया है।

इन सभी इकाइयों को अलकनंदा हाइड्रो पॉवर कॉरपोरेशन ने तैयार किया है। इस योजना की शुरुआत अलकनंदा नदी के पथांतरित बांध के पानी को उपयोग में लाने के मकसद से की गयी है। माना जा रहा है कि इस परियोजना के शुरू होने से ग्रीनहाउस गैस के उत्सर्जन में कमी आयेगी।
बीएचईएल उत्तराखंड में लता तपोवन (3x57 मेगावाट), तपोवन विष्णुगढ़ (4x130 मेगावाट), व्यासी (2X60 मेगावाट) और विष्णुगढ़ पिपलकोटी (4x111 मेगावाट) हाइड्रोइलेक्ट्रिक परियोजनाओं पर भी काम कर रहा है। बीएचईएल देश-विदेश की 500 इकाइयों से 21,000 मेगावाट का भारत में और करीब 5,000 मेगावाट का विदेशों में बिजली उत्पादन कर रहा है।
हालाँकि पूरे शेयर बाजार में आज आयी तीखी गिरावट के बीच इस समय बीएचईएल का शेयर भी बुरी तरह फिसला है। दोपहर करीब 1 बजे बीएचईएल का शेयर बीएसई में 12.60 रुपये या 5.15% गिरावट के साथ 232.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 मई 2015)