शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop) अब हाथ आजमायेगा ई-कॉमर्स में, शेयर उछला

ई-कॉमर्स व्यवसाय के क्षेत्र में अब शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop) के हाथ आजमाने की खबर से आज इस कंपनी के शेयर में उत्साह नजर आ रहा है।

कंपनी ने अपनी कुल बिक्री का 10% हिस्सा ई-कॉमर्स के जरिये हासिल करने लक्ष्य रखा है। आज सुबह लगभग 10.45 बजे इसका शेयर भाव 6.45 रुपये या 1.79% की बढ़त के साथ 365.80 रुपये पर चल रहा है। आज अभी तक यह 370.45 रुपये तक का ऊपरी स्तर छू चुका है।
शॉपर्स स्टॉप ने हाल ही में इन्फीबीम के सह-संस्थापक सचिन ओसवाल को ऑनलाइन व्यापार के लिए नये सीईओ के रूप में नियुक्त किया है। देश के 34 शहरों में कंपनी के 72 केंद्र हैं। पिछले वित्तीय वर्ष में इसका कुल कारोबार 3,370 करोड़ रुपये का था। इसका सालाना मुनाफा 10% बढ़ कर 40.7 करोड़ रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 08 मई 2015)