अदाणी समूह (Adani Group) जुटायेगा 25,000 करोड़ रुपये

अदाणी समूह (Adani Group) आने वाले दो महीनों में वैश्विक बॉण्डों के जरिये करीब 25,000 करोड़ रुपये की रकम जुटायेगा।

इस समूह की दो कंपनियों, अदाणी पोर्ट्स और अदाणी ट्रांसमिशन के माध्यम से यह रकम जुटाये जाने की योजना है। ब्याज लागत को कम रखने के लिए और नयी परियोजनाओँ के लिए धन जुटाने के मकसद से अदाणी समूह ने पैसा जुटाने का यह फैसला किया है।
कुल 25,000 करोड़ की यह रकम दो भागों में जुटाने की योजना है। इसके तहत अदाणी पोर्ट्स के जरिये करीब 15,000 रुपये के बॉण्ड जारी किये जायेंगे। साथ ही अदाणी ट्रांसमिशन करीब 10,000 करोड़ रुपये के बॉण्ड जारी करेगी। अदाणी ग्रुप ने अपनी कंपनियों की वैश्विक रेटिंग एजेंसी से रेटिंग कराने की भी योजना बनायी है।
अदाणी इंटरप्राइजेज ने इस महीने की शुरुआत में अपनी कंपनियों का पुनर्गठन किया था। इस पुनर्गठन के तहत इसके पोर्ट व्यवसाय का विलय अदाणी पोर्ट्स के साथ किया जायेगा, जबकि बिजली व्यवसाय अदाणी पावर को हस्तांतरित कर दिया जायेगा। इस पुनर्गठन के एक हिस्से के तौर पर स्टॉक एक्सचेंजों में अदाणी ट्रांसमिशन को सूचीबद्ध (लिस्टेड) किया जायेगा।
मंगलवार के कारोबार में बीएसई में अदाणी इंटरप्राइजेज का शेयर 0.75 रुपये या 0.75% की बढ़त के साथ 100.50 रुपये पर बंद हुआ है। अदाणी पोर्ट्स का शेयर 4.15 रुपये या 1.37% की बढ़त के साथ 306.60 रुपये पर बंद हुआ है। अदाणी पावर का शेयर 0.30 रुपये या 0.98% की तेजी के साथ 30.80 रुपये के स्तर पर पहुँचा है। (शेयर मंथन, 09 जून 2015)