शेयर मंथन में खोजें

पीवीआर (PVR) खरीदेगी डीएलएफ (DLF) के डीटी सिनेमा को

pvrभारत की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर लिमिटेड (PVR Limited) ने डीएलएफ (DLF) के मल्टीप्लेक्स कारोबार डीटी सिनेमाज (DT Cinemas) के अधिग्रहण की घोषणा की है।

यह अधिग्रहण 500 करोड़ रुपये में किया जायेगा। वर्तमान में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) और चंडीगढ़ में डीटी सिनेमाज लगभग 6000 सीटों की क्षमता के साथ 29 स्क्रीनें संचालित कर रही है। वहीं पीवीआर के पास 43 शहरों के 105 स्थानों में 467 स्क्रीनें हैं। पीवीआर ने अपने एक बयान में कहा है कि प्रस्तावित अधिग्रहण के बाद वह 115 मल्टीप्लेक्स और 506 स्क्रीनों के साथ 44 शहरों में मौजूद होगी।
पीवीआर ने इससे पहले भी साल 2009 में डीटी सिनेमाज के लिए बोली लगायी थी, लेकिन उस समय सौदा नहीं हो सका। डीटी सिनेमाज का यह सौदा अपनी मुख्य गतिविधियों से अलग व्यवसायों से बाहर निकलने और अपने भारी कर्ज में कटौती करने के लिए डीएलएफ की रणनीति का हिस्सा है। डीएलएफ पर इस समय लगभग 20,000 करोड़ रुपये का कर्ज है।
भारत में अभी 1,700 से अधिक मल्टीप्लेक्स स्क्रीनें हैं, जिनमें पीवीआर 467 स्क्रीनों के साथ बाजार में अग्रणी है। आईनॉक्स लीजर 372 स्क्रीनों के साथ दूसरे स्थान पर है। पीवीआर ने 2012 में 395 करोड़ रुपये में 135 स्क्रीनों वाली कंपनी सिनेमैक्स का अधिग्रहण किया था।
कल शाम बाजार बंद होने के बाद आयी इस खबर के मद्देनजर आज सुबह पीवीआर के शेयर में तेज उछाल देखने को मिली, हालाँकि बाद में यह ऊपरी स्तरों से नीचे आ गया है। बीएसई में सुबह कारोबार शुरू होते ही इसने पिछले बंद भाव 666.40 रुपये के मुकाबले 703.30 रुपये का ऊँचा स्तर छू लिया। लेकिन लगभग 11.55 बजे तक इसने सारी बढ़त गँवा दी है।
वहीं डीएलएफ के शेयर में आज सुबह से मजबूती का रुझान है। करीब 11.55 बजे यह 4.55 रुपये या 4.11% की तेजी के साथ पर 115.15 के स्तर पर है। (शेयर मंथन, 10 जून 2015)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"