संयुक्त उद्यम पर हस्ताक्षर से डीबी रियल्टी (DB Realty) के शेयर 10% तक उछले

मुंबई आवासीय परियोजना को विकसित करने के लिए ईसीसी (ECC) और कोणार्क (Konark) के साथ संयुक्त उद्यम (joint venture) पर हस्ताक्षर करने के बाद डीबी रियल्टी (DB Realty) के शेयरों में 10% की बढ़ोतरी देखने को मिली।
डीबी रियल्टी की यह आवासीय परियोजना 'डीबी स्काईपार्क' (DB Skypark) के रूप में जानी जायेगी। इस परियोजना में डीबी रियल्टी की 75% हिस्सेदारी होगी। डीबी रियल्टी के सीएफओ एन एम गट्टू ने अपने एक बयान में साझा किया कि इसके अंतर्गत 6 से 12 मंजिला इमारतों का निर्माण होगा, जिनमें से दो इमारतों को तुरंत शुरू किया जायेगा। यह परियोजना अंधेरी स्थित टी 2 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और मुंबई में हिल्टन होटल के बगल में होगी। कुल परियोजना का निर्मित क्षेत्र लगभग 4.7 लाख वर्ग फुट होगा। दोपहर लगभग 2 बजे यह शेयर 4.70 अंक या 8% बढ़त के साथ 66 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 19 जून 2015)