परसिस्टेंस सिस्टम्स (Persistent Systems) के शेयर 13% गिरे

परसिस्टेंस सिस्टम्स (Persistent Systems) द्वारा इसके अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों के बारे में चिंता जताये जाने से इसके शेयरों में बुधवार को 13% तक की गिरावट दिखी।

परसिस्टेंस सिस्टम्स ने स्टॉक बाजार को दी गयी एक सूचना में कहा है कि पिछली तिमाही की तुलना में इस तिमाही की डॉलर आय में मामूली कमी हो सकती है। आईटी कंपनी ने इसके लिए बौद्धिक संपदा व्यवसाय से जुड़े मौसमी उतार-चढ़ाव के साथ ही अपने मौजूदा उत्पाद इंजीनियरिंग कारोबार में कमजोरी को जिम्मेदार ठहराया है। मार्च 2015 को समाप्त तिमाही में इसकी आय  बढ़ कर 497.4 करोड़ और लाभ बढ़कर 76 करोड़ तक पहुँच गया था। आज इसके शेयर 89 रुपये या 12.45% की गिरावट के चलते 630.60 के स्तर पर बंद हुये हैं। (शेयर मंथन, 24 जून 2015)