एबीबी इंडिया का लाभ 31.23% बढ़ा, शेयरों में उछाल

वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में एबीबी इंडिया का लाभ 31.23% बढ़ कर 299.88 करोड़ रुपये हो गया है।

पिछली समान तिमाही में कंपनी का लाभ 228.51 करोड़ रुपये रहा था। इस अवधि में कंपनी की आय 7750.55 करोड़ रुपये के मुकाबले 5.19% बढ़ 8153.31 करोड़ रुपये हो गया है। इस अवधि में कंपनी का एबिटा 11.1% बढ़ कर 269 करोड़ रुपये हो गया है। जो पिछली समान तिमाही में 193करोड़ रुपये था। तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद बीएसई में एबीबी इंडिया के शेयर 1005.25  रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज गुरुवार को 1018.95 रुपये पर खुला। दोपहर करीब 12.35 बजे कंपनी के शेयर में 124.30 रुपये (12.37%) की बढ़त के साथ 1129.55 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन,04फरवरी 2016)