टाटा स्टील को 2,127 करोड़ रुपये का घाटा

तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद शुक्रवार को बीएसई में टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयर 226.15 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले 215.00 रुपये पर खुले।

दोपहर 1.41 बजे कंपनी के शेयर में 3.30 रुपये (1.46%) की बढ़त के साथ 229.45 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में टाटा स्टील को 2,127.23 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। पिछली समान तिमाही में कंपनी को 157.11 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस अवधि में कंपनी की आय 33,752.34 करोड़ रुपये के मुकाबले 19.96% घट कर 28,135.18 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी ने कल कारोबार समाप्त होने के बाद अपने तिमाही नतीजों की घोषणा की थी। (शेयर मंथन,05 फरवरी 2016)