इप्का लैबोरेटरीज का लाभ 44% घटा

वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में इप्का लैबोरेटरीज (IPCA Laboratories) का स्टैंडअलोन लाभ 44.18% घट कर 23.18 करोड़ रुपये हो गया है।

कंपनी का लाभ पिछली समान तिमाही में 41.53 करोड़ रुपये रहा था। इस अवधि में कंपनी की आय 7.76% घट कर 689.07 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछली तिमाही में 747.09 करोड़ रुपये रहा था। इस अवधि में कंपनी का एबिटा 16.36% या 121.14 करोड़ रुपये से घट कर 13.05% या 89.25 करोड़ हो गया है। बीएसई में इप्का लैबोरेटरीज के शेयर 619.30 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले सोमवार को 621.00 रुपये पर खुले। दोपहर 2.14 बजे कंपनी के शेयर में 18.20 रुपये (2.94%) की बढ़त के साथ 637.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2016)