पीवीआर को 983 रुपये के लक्ष्य भाव पर खरीदें : आनंद राठी

आनंद राठी फाइनेंशियल सर्विसेज (Anand Rathi Financial Services) ने पीवीआर लिमिटेड (PVR Ltd.) के नतीजों के बाद इसके शेयर के लिए 983 रुपये के लक्ष्य भाव पर खरीद की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने वित्त वर्ष 2015-16, 2016-17 और 2017-18 के लिए पीवीआर के आय अनुमानों में मामूली सुधार किया है। हालाँकि उच्च कर्मचारी लागत के कारण एबिटा अनुमानों में 1%-3.5% की कटौती की है। इसके बावजूद उच्च अन्य आय, निम्न अवमूल्यन और शुरुआती अनुमानों से कम कर की वजह से आनंद राठी फाइनेंशियल को वित्त वर्ष 2015-16 में पीवीआर की ईपीएस बढ़ कर 5.5% तक होने की उम्मीद है।
वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में शीर्ष पाँच फिल्मों की शुद्ध बॉक्स ऑफिस आय में 17% गिरावट के कारण पीवीआर की शुद्ध बॉक्स ऑफिस आय महज 9% बढ़ी है। वित्त वर्ष 2014-15 की तीसरी तिमाही में शुद्ध बॉक्स ऑफिस आय 1.04 अरब रुपये थी जो इस तिमाही में बढ़ कर 1.25 अरब रुपये रही। (शेयर मंथन, 08 फरवरी, 2016)