पीएनबी (PNB) का मुनाफा 93.41% घटा, शेयर 4.93% गिरे

वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) का मुनाफा 93.41% घट कर 51.01 करोड़ रुपये हो गया।

पिछली समान तिमाही में कंपनी का लाभ 774.56 करोड़ रहा था। इस अवधि में कंपनी की 12,904.85 करोड़ रुपये के मुकाबले 7.64% बढ कर 13,891.20 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई में पीएनबी का शेयर 94.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मंगलवार को 92.20 रुपये पर खुला। तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद दोपहर करीब 1.23 बजे कंपनी के शेयर में 4.65 रुपये (4.93%) की गिरावट के साथ 89.70 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2016)