गेल इंडिया (GAIL India) का लाभ 9.96% बढ़ा, आय 9.27 % घटी

वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में गेल इंडिया (GAIL India) का लाभ 9.96% बढ़ कर 664.26 करोड़ रुपये हो गया।

पिछली समान तिमाही में कंपनी का लाभ 604.08 करोड़ रुपये रहा था। इस अवधि में कंपनी की आय 15,109.7 करोड़ रुपये के मुकाबले 9.27% घट कर 13,708.49 करोड़ रुपये हो गयी है। इस अवधि में कंपनी का एबिटा 6.6% या 986 करोड़ रुपये से बढ़ कर 8.5% या 1146 करोड़ रुपये रहा है।

बीएसई में गेल का शेयर 343.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मंगलवार को 343.00 रुपये पर खुला। कारोबार समाप्त होने के समय कंपनी के शेयर में 5.10 रुपये (1.48%) की बढ़त के साथ 348.60 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2016)