बीएचईएल (BHEL) ने किया उर्जा संयंत्र का शुभारंभ

बीएचईएल (BHEL) ने 3 मेगावाट क्षमता वाले सौर पीवी उर्जा संयंत्र का शुभारंभ किया है।

दादर तथा नागर हवेली में स्थित इस सौर उर्जा संयंत्र कंपनी ने दादर तथा नागर हवेली पावर डिस्ट्रिब्युशन के लिए टर्नकी आधार पर क्रियान्वयन किया। बीएचईएल वर्तमान में कई उपभोक्ताओं के लिए लगभग 180 मेगावाट क्षमता की सौर पीवी परियोजना का क्रिन्यान्वयन कर रही है।
बीएसई में बीएचईएल का शेयर 176.10 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज सपाट 176.15 रुपये पर खुला और 177.65 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 0.15 रुपये या 0.09% की मामूली गिरावट के साथ 175.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2017)