इंडियन मेटल्स (Indian Metals) के शेयर में 5% की बढ़त

इंडियन मेटल्स (Indian Metals) को ओडिशा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी को प्रदूषण बोर्ड से तत्काल प्रभाव से सुकिंदा और महागिरी दोनों खानों के संचालन के लिए सहमति मिली है, जो मार्च 2021 तक वैध रहेगी। इसके बाद बीएसई में इंडियन मेटल्स का शेयर 451.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 456.40 रुपये पर खुलने के बाद 473.55 रुपये तक चढ़ा। करीब 12.05 बजे कंपनी के शेयर में 22.55 रुपये या 5.00% की मजबूती के साथ 473.55 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 23 जून 2017)