ठेका मिलने के बावजूद सीएमआई (CMI) का शेयर कमजोर

सीएमआई (CMI) को 30.66 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी को यह ठेका पूर्व-मध्य रेलवे और बीएचईएल से सिग्नलिंग और पावर केबल की आपूर्ति के लिए प्राप्त हुआ है। मगर बाजार में गिरावट के दौरान इस सकारात्मक खबर के बावजूद कंपनी के शेयर में गिरावट है। बीएसई में सीएमआई का शेयर 213.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 216.50 रुपये पर खुलने के बाद नीचे की ओर 208.10 रुपये तक फिसला। करीब पौने 1 बजे कंपनी के शेयर में 3.00 रुपये या 1.41% की कमजोरी के साथ 210.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 23 जून 2017)