कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने कमाया 1,346.82 करोड़ रुपये का मुनाफा

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने अप्रैल-जून 2017 की तिमाही में 1,346.82 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।

वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में हासिल किये गये 1,067.10 करोड़ रुपये के लाभ से यह 26.21% अधिक है। इस दौरान बैंक की कुल आमदनी भी 7,866.88 करोड़ रुपये से 9.45% बढ़ कर 8,610.63 करोड़ रुपये हो गयी। वहीं इसकी एनपीए 1.06% से बढ़ कर 1.07% और शुद्ध संपत्तियाँ 34,443 करोड़ रुपये के मुकाबले साल-दर-साल आधार पर बढ़ कर 45,632 करोड़ रुपये हो गयी। उधर बीएसई में कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 994.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज 1,000.00 रुपये पर खुला और 1,019.40 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा। करीब 1.05 बजे यह 3.25 रुपये या 0.33% की हल्की बढ़त के साथ 998.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 जुलाई 2017)