शेयरों पर नजर (Stocks To Watch) : कोल इंडिया, जेके टायर, ओएनजीसी, टीवीएस मोटर और एनबीसीसी

खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें कोल इंडिया, जेके टायर, ओएनजीसी, टीवीएस मोटर और एनबीसीसी शामिल हैं।

कोल इंडिया - कंपनी का तिमाही मुनाफा 23.3% घट कर 2,351.2 करोड़ रुपये रह गया।
बजाज हिंदुस्तान - बजाज हिंदुस्तान को अप्रैल-जून में 25.1 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
जेके टायर - कंपनी पहली तिमाही में 108 करोड़ रुपये के घाटे में रही।
एमटीएनएल - एमटीएनएल को अप्रैल-जून में 703 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
सुवेन लाइफ साइंसेज - सुवेन लाइफ का तिमाही लाभ 32.6 करोड़ रुपये से घट कर 29.6 करोड़ रुपये रह गया।
फ्यूचर कंज्यूमर - फ्यूचर कंज्यूमर का तिमाही घाटा घट कर 15.8 करोड़ रुपये के मुकाबले 7.4 करोड़ रुपये रह गया।
प्रेस्टीज एस्टेट्स - कंपनी का अप्रैल-जून मुनाफा 70 करोड़ रुपये के मुकाबले 119 करोड़ रुपये हो गया।
टीवीएस मोटर - कंपनी ने ऑनलाइन बाजार रेंटऑनगो में 24% हिस्सेदारी खरीदी।
ओएनजीसी - ओएनजीसी ने 5-6 साल में अपना उत्पादन दोगुना करने की योजना बनायी है।
एनबीसीसी - एनबीसीसी को अप्रैल-जून तिमाही में 61.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2017)