कैम्ब्रिज टेक्नोलॉजी (Cambridge Technology) ने किया ऑस्ट्रेलियाई कंपनी से करार

कैम्ब्रिज टेक्नोलॉजी (Cambridge Technology) ने ऑस्ट्रिलाई सॉफ्टवेयर कंपनी एटलासियन के साथ करार किया है।

कंपनी यह करार एटलासियन सॉल्युशन पार्टनर प्रोग्राम में जुड़ने के लिए किया। एटलासियन साझेदार के रूप में कंपनी ग्राहकों को सलाह, कार्यान्वयन और समाधान प्रदान करेगी, जिससे उन्हें अपनी टीमों की क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
इस बीच बीएसई में कैम्ब्रिज टेक्नोलॉजी का शेयर 69.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 70.70 रुपये पर खुला, जो इसका उच्च स्तर भी रहा है। करीब पौने 2 बजे कंपनी का शेयर 1.35 रुपये या 1.95% की मजबूती के साथ 70.70 रुपये पर ही चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 अगस्त 2017)