अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) करेगी छोटे ट्रकों पर 400 करोड़ रुपये का निवेश

चेन्नई स्थित ट्रक और बस निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) हल्के वाणिज्यिक वाहनों के नये समूह के लिए अगले 3 सालों में 400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

इसके माध्यम से कंपनी उत्पादों के बीच के अंतर को भरेगी। अशोक लेलैंड नये वाहनों को 3.5-7 टन वर्ग के व्हाइट स्पेस में लॉन्च करेगी, जिनके लिए कई पड़ावों का काम हो चुका है।
उधर बीएसई में अशोक लेलैंड के शेयर ने 117.35 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह आज लाल निशान में 117.00 रुपये पर शुरुआत की, जो आज इसका उच्च स्तर भी रहा। कारोबार के दौरान यह 113.85 रुपये तक फिसलने के बाद अंत में 3.05 रुपये या 2.60% की कमजोरी के साथ 114.30 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 22 सितंबर 2017)