एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) ने समाप्त किया साझा उद्यम

प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) ने डीएक्ससी टेक्नोलॉजीज के साथ साझा उद्यम करार समाप्त करके नयी आईपी साझेदारी की है।

एचसीएल टेक ने डीएक्ससी के साथ जुलाई 2015 में हाथ मिला कर सेलेरिटीफिनटेक (सीएफटी) और सेलेरिटीफिनटेक सर्विसेज (सीएफटीएस) नामक 2 साझा उद्यम कंपनियाँ स्थापित की थीं। इनमें से सीएफटी में एचसीएल की 51% और सीएफटीएस में 49% हिस्सेदारी थी। उधर बीएसई में शुक्रवार को एचसीएल टेक का शेयर 10.55 रुपये या 1.16% की वृद्धि के साथ 923.50 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 928.00 रुपये और निचला स्तर 731.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 अक्टूबर 2017)