भारत फाइनेंशियल (Bharat Financial) के निदेशक समूह ने लिया महत्वपूर्ण निर्णय

आज भारत फाइनेंशियल (Bharat Financial) के निदेशक समूह की बैठक हुई।

इस बैठक में भारत फाइनेंशियल, इंडसइंड बैंक तथा इसकी एक सहायक कंपनी और इनके शेयरधारकों-लेनदारों के बीच संयुक्त व्यवस्था की योजना को मंजूरी दी गयी, जिसके जरिये बैंक का भारत फाइनेंशियल के साथ विलय होगा। 01 जनवरी से पूर्ण पूर से चलन में आने वाली इस योजना के लिए अभी आरबीआई, सेबी और सीसीआई की मंजूरी ली जानी बाकी है। 
उधर शुक्रवार को बीएसई में भारत फाइनेंशियल का शेयर 3.75 रुपये या 0.38% की बढ़ोतरी के साथ 1,003.45 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 1,010.00 रुपये और निचला स्तर 465.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 अक्टूबर 2017)