जायडस कैडिला (Zydus Cadila) को यूएसएफडीए ने इसलिए दिखायी हरी झंडी

जायडस कैडिला (Zydus Cadila) को अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए से मंजूरी प्राप्त हो गयी है।

जायडस कैडिला को यह मंजूरी एलोप्यूरिनॉल गोलियाँ यूएसपी, 100 एमजी तथा 300 एमजी के लिए मिली, जिसका उत्पादन कंपनी के बद्दी (हिमाचल प्रदेश) स्थित संयंत्र में किया जायेगा। इस दवा का इस्तेमाल कैंसर और गठिया के लिए थेरेपी लेने वाले मरीजों में मूत्र स्तर को सामान्य रखने में किया जाता है। उधर बीएसई में शुक्रवार को कैडिला हेल्थकेयर का शेयर 0.15 रुपये या 0.03% की बेहद मामूली बढ़त के साथ 501.40 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 558.00 रुपये और निचला स्तर 329.95 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 अक्टूबर 2017)