शेयरों पर नजर (Stocks To Watch) : रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारत फाइनेंशियल, टीसीएस और रिलायंस नैवल

खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारत फाइनेंशियल, टीसीएस और रिलायंस नैवल शामिल हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज - कंपनी का तिमाही मुनाफा तिमाही दर तिमाही आधार पर 10.8% घट कर 8,097 करोड़ रुपये रह गया।
भारत फाइनेंशियल - इंडसइंड बैंक ने भारत फाइनेंशियल के साथ विलय की घोषणा की।
जीएनए ऐक्सल्स - जीएनए ऐक्सल्स का तिमाही मुनाफा 42.7% की बढ़त के साथ 10.7 करोड़ रुपये रह गया।
गुजरात एग्रोवेट - कंपनी का शेयर आज सूचीबद्ध होगा।
एमसीएक्स - एमसीएक्स का तिमाही शुद्ध लाभ तिमाही दर तिमाही आधार पर 11% बढ़ कर 29.2 करोड़ रुपये रहा।
रिलायंस नैवल - रिलायंस नैवल 1,500 करोड़ रुपये राइट्स इश्यू के जरिये जुटायेगी।
बीईपीएल - बीईएमएल के तिमाही शुद्ध मुनाफे और राजस्व में बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
टीसीएस - टीसीएस महाराष्ट्र और गुजरात में रियल एस्टेट संपत्ति बेचेगी। (शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2017)