टीसीएस (TCS) बेचेगी महाराष्ट्र और गुजरात में संपत्ति

खबरों के अनुसार भारत की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक टीसीएस (TCS) महाराष्ट्र और गुजरात में अपनी रियल एस्टेट संपत्ति बेचेगी।

कंपनी इन राज्यों में अपने कर्मियों द्वारा पूर्व में इस्तेमाल किये जाने वाले आवासीय अपार्टमेंट बेच कर करीब 500 करोड़ रुपये जुटायेगी। टीसीएस ने अगले 6 महीनों में 200 से अधिक अपार्टमेंट और घरों की बिक्री के लिए 2 रियल एस्टेट ब्रोकरों को नियुक्त भी कर दिया है। बीएसई में टीसीएस का शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 2,556.75 रुपये पर सपाट ही खुला है। करीब पौने 10 बजे यह 18.00 रुपये या 0.70% की बढ़ोतरी के साथ 2,574.75 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2017)