टीसीआई एक्सप्रेस (TCI Express) ने पेश किया विस्तार का खाका

लॉजिस्टिक्स कंपनी टीसीआई एक्सप्रेस (TCI Express) ने 400 करोड़ रुपये की लागत से अगले 5 सालों में अपने विस्तार की योजना पेश की है।

कंपनी 2022 तक देश भर में मौजूद अपने 28 वर्गीकरण केंद्रों का आधुनिकीकरण करने के साथ ही अपने आईटी नेटवर्क का विस्तार करेगी। दूसरी ओर इस सकारात्मक खबर के बावजूद टीसीआई एक्सप्रेस के शेयर में कमजोरी आयी है। बीएसई में टीसीआई एक्सप्रेस का शेयर 565.20 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 570.00 रुपये पर खुला और 527.10 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब सवा 11 बजे यह 31.70 रुपये या 5.61% की कमजोरी के साथ 533.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2017)