स्टील स्ट्रिप्स (Steel Strips) करेगी ट्रेक्टर पहियों का निर्यात

स्टील स्ट्रिप्स (Steel Strips) को ट्रेक्टर पहियों की आपूर्ति के लिए 22 करोड़ रुपये का निर्यात ठेका मिला है।

कंपनी ने एक यूरोपीय ट्रेक्टर निर्माता कंपनी के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत स्टील स्ट्रिप्स अपने नये ग्राहक की 100% ट्रेक्टर पहियों की आवश्यक्ता अगले 4 साल तक पूरा करेगी। यह कंपनी को यूरोप के ट्रेक्टर बाजार में मिला पहले ठेका है। इसके बाद बीएसई में स्टील स्ट्रिप्स का शेयर 879.70 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 891.25 रुपये पर खुला और 900.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 11.40 बजे यह 15.30 रुपये या 1.74% की बढ़त के साथ 895.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2017)