भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने 7,777 रुपये में पेश किया आईफोन7 (iPhone7)

भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपना ऑनलाइन स्टोर [www.airtel.in/onlinestore] लॉन्च किया है।

कंपनी इस नये डिजिटल नवोत्पाद के जरिये किफायती डाउन पेमेंट, तुरंत ऋण प्रमाण और फाइनेंसिंग जैसी विभिन्न सुविधाओं के साथ कई प्रीमियम स्मार्टफोन पेश करेगी। एयरटेल का ऑनलाइन स्टोर ऐप्पल के आईफोन7 और आईफोन7 प्लस वैरिएंट के साथ लाइव हुआ, जिसमें कंपनी निकट भविष्य में और भी स्मार्टफोन जोड़ेगी। 32 जीबी वाले आईफोन7 की डाउन पेमेंट एयरटेल ने केवल 7,777 रुपये रखी है। इसकी शेष राशि 2,499 रुपये प्रति माह की 24 किस्तों में दी जा सकती है। आज सुबह से ही एयरटेल के शेयर में 45 डिग्री का रुख रहा। 431.60 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 435.50 रुपये पर खुलने के बाद यह 457.40 रुपये के 52 हफ्तों के नये शिखर तक भी चढ़ा और अंत में 25.75 रुपये या 5.97% की मजबूती के साथ 457.35 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2017)