तो कैपिटल फर्स्ट (Capital First) ने ऐसे जुटाये 180 करोड़ रुपये

गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी कैपिटल फर्स्ट (Capital First) ने 180 करोड़ रुपये जुटाये हैं।

कंपनी ने यह धनराशि गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित करके जुटायी है। कैपिटल फर्स्ट की डिबेंचर समिति ने शुक्रवार को डिबेंचरों के माध्यम से 400 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी थी, जो कि 08 दिसंबर 2022 को परिपक्व होंगे। उधर बीएसई में कैपिटल फर्स्ट का शेयर 691.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 695.50 रुपये पर खुला है। सुबह साढ़े 10 बजे के करीब यह 0.25 रुपये या 0.04% की मामूली गिरावट के साथ 690.45 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2017)