भारती एयरटेल (Bharti Airtel) उत्तर-पूर्व में करेगी 2000 टावर स्थापित

देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने उत्तर-पूर्व भारत में 2000 टावरों की स्थापना के लिए यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (Universal Service Obligation Fund) के साथ समझौता किया है।

असम, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में 2,100 गाँवों और राष्ट्रीय राजमार्गों की पहचान की गयी है, जिनमें एयरटेल कनेक्टिविटी को गति देने के लिए 18 महीनों में ये टावर लगायेगी। भारती एयरटेल को इस कार्य के लिए 1,610 करोड़ रुपये मिलेंगे। इस क्षेत्र में 43,200 गाँव हैं, जिनमें से 21% किसी भी मोबाइल नेटवर्क से जुड़े हुए नहीं हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर 525.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 526.20 रुपये पर खुला और 537.80 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। सवा 12 बजे के आस-पास भारती एयरटेल का शेयर 1.90 रुपये या 0.36% की बढ़त के साथ 527.05 रुपये के स्तर पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2017)