इसलिए टूटा मैक्स इंडिया (Max India) का शेयर

आज मैक्स इंडिया (Max India) के शेयर में करीब 4.50% की कमजोरी चल रही है।

मैक्स इंडिया की साझा उद्यम कंपनी मैक्स हेल्थेयर इंस्टिट्यूट (Max Healthcare Institute) को दिल्ली सरकार से शालीमार बाग में स्थित इसके मैक्स अस्पताल का लाइसेंस रद्द किये जाने का नोटिस मिला है। दरअसल इसी अस्पताल ने हाल ही में समय से पहले पैदा हुए जुड़वाँ बच्चों को मृत घोषित कर दिया था और उनके शव को प्लास्टिक बैग में रख कर उनके परिजनों को सौंप दिया था, जबकि उनमें एक बच्चा जिंदा था, जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गयी। इस लापरवाही के कारण ही दिल्ली सरकार ने यह सख्त फैसला लिया। वहीं मैक्स इंडिया ने इस निर्णय को सख्त और अपनी सफाई पेश करने का पर्याप्त अवसर न दिये जाने की बात कही है।
आज बीएसई में मैक्स इंडिया का शेयर 134.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की कमजोरी के साथ 132.00 रुपये पर खुला। करीब पौने 1 बजे मैक्स इंडिया के शेयरों में 6.05 रुपये या 4.50% की कमजोरी के साथ 128.25 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2017)