गाँधी स्पेशल ट्यूब्स (Gandhi Special Tubes) का शेयर ऊपरी सर्किट पर

आज स्टील ट्यूब निर्माता गाँधी स्पेशल ट्यूब्स (Gandhi Special Tubes) का शेयर 20% बढ़त के साथ ऊपरी सर्किट पर पहुँचा।

कंपनी के निदेशक समूह की बैठक 18 दिसंबर को होगी, जिसमें शेयरों की वापस खरीद पर चर्चा के साथ ही प्रबंध निदेशक और संयुक्त प्रबंध निदेशक की नियुक्ति और वेतन के भुगतान पर शेयरधारकों की मंजूरी ली जायेगी। प्रबंध निदेशक और संयुक्त प्रबंध निदेशक की नियुक्ति को निदेशक समूह ने 08 नवंबर को अपनी बैठक में मंजूरी दे दी थी।
आज सुबह बीएसई में गाँधी स्पेशल ट्यूब्स का शेयर 309.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हल्की मजबूती के साथ 315.00 रुपये पर खुला और 371.25 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब 3.20 बजे गाँधी स्पेशल ट्यूब्स के शेयरों में 60.50 रुपये या 19.55% की मजबूती के साथ 369.90 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2017)