टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने बढ़ाये यात्री वाहनों के दाम

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने सभी यात्री वाहनों की कीमतों में 25,000 रुपये की वृद्धि का ऐलान किया है।

कंपनी ने बढ़ती लागत का हवाला देते हुए यह निर्णय लिया है। टाटा मोटर्स के वाहनों की बढ़ी हुई कीमतें जनवरी 2018 से लागू होंगी। आज सुबह बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 411.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 412.00 रुपये पर खुला और 415.35 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। कारोबार के अंत में यह 0.85 रुपये या 0.21% की कमजोरी के साथ 410.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2017)