पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने जुटाने शुरू किये 5,000 करोड़ रुपये

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने क्यूआईपी के माध्यम से 5,000 करोड़ रुपये जुटाने शुरू कर दिये हैं।

पूँजी अधिग्रहण के लिए बैंक के निदेशकों की एक समिति ने क्यूआईपी की शुरुआत के साथ-साथ 2 रुपये मूल कीमत वाले शेयरों के लिए 176.35 रुपये का फ्लोर प्राइज बी तय कर दिया। बैंक के बोर्ड ने चालू वित्त वर्ष में रकम जुटाने की मंजूरी कुछ सप्ताह पहले ही दे दी थी।
बीएसई में पंजाब नेशनल बैंक का शेयर 172.85 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 172.50 रुपये पर खुला है। करीब 10.40 बजे यह 0.85 रुपये या 0.49% की मजबूती के साथ 173.70 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2017)