तेल और विमानन कंपनियों के शेयरों में आयी गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से भारतीय विमानन और तेल कंपनियों के शेयरों में गिरावट आयी है।

मंगलवार के कारोबार में तेल के दाम 2015 से ऊपरी स्तर पर हैं। जानकारों का मानना है कि 2019 के आम चुनावों को ध्यान में रखते हुए सरकार पीएसयू कंपनियों को अब पेट्रोल-डीजल के दाम तेजी से बढ़ाने की अनुमति नहीं देगी और कच्चे तेल में वृद्धि का सारा बोझ इन्हीं कंपनियों को उठाना पड़ेगा। इसी कारण इनके शेयरों में कमजोरी है। करीब 12 बजे बीएसई में स्पाइसजेट का शेयर 2.36%, इंटरग्लोब एविएशन का शेयर 1.70% और जेट एयरवेज का शेयर 2.14% की गिरावट दिखा रहा है। वहीं एचपीसीएल में 3%, भारत पेट्रोलियम में 1.98% और इंडियन ऑयल में 2.09% की गिरावट है। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2017)