पावर ग्रिड (Power Grid) को प्राप्त हुआ 1,000 करोड़ रुपये का कार्य

पावर ग्रिड (Power Grid) को 1,000 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

प्राप्त कार्य के तहत कंपनी को नयी डब्ल्यूटीआर-एनआर 765 केवी अंतर-क्षेत्रीय कॉरिडोर के भाग के रूप में विंध्याचल-वाराणसी 765 केवी ट्रांसमिशन लाइन की स्थापना करनी है। इस परियोजना के लिए एस्सेल इन्फ्रा, स्टरलाइट, चाइना साउदर्न पावर ग्रिड इंटरनेशल और एलऐंडटी इन्फ्रा ने भी बोली लगायी थी। उधर बीएसई में पावर ग्रिड का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 195.65 रुपये पर खुला। सुबह 9.55 बजे के आस-पास यह 0.10 रुपये या 0.05% की मामूली बढ़त के साथ 195.75 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 फरवरी 2018)