शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, फोर्टिस हेल्थकेयर, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और सन फार्मा

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, फोर्टिस हेल्थकेयर, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और सन फार्मा शामिल हैं।

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा - कंपनी ई-वाहनों के लिए 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
फोर्टिस हेल्थकेयर - प्रमोटरों ने 25.58% हिस्सेदारी बेच दी।
सन फार्मा - सहायक कंपनी ने रैनबैक्सी मलेशिया में हिस्सेदारी 90.74% तक बढ़ा ली है।
रेलिगेयर एंटरप्राइजेज - कंपनी ने 52.2 रुपये प्रति के भाव पर 17.5 करोड़ वारंट जारी किये।
ऐम्टेक ऑटो - डेक्कन वैल्यू ऐम्टेक ऑटो के लिए सबसे बड़ी बोलीकर्ता के रूप में सामने आयी।
बिनानी इंडस्ट्रीज - कंपनी ने सीमेंट व्यापार की बिक्री के लिए एनसीएलटी का रुख किया।
जीएसके हेल्थकेयर - कंपनी प्रोटीन सप्लीमेंट व्यापार में शुरुआत करेगी।
एचडीएफसी - एचडीएफसी अपोलो म्यूनिख के साथ विलय और अधिग्रहण वार्ता कर रही है।
भारती एयरटेल - एयरटेल ने एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) के साथ करार किया।
वरुण बेवरेजेज - नयी सहायक कंपनी ने उत्पादन शुरू किया। (शेयर मंथन, 20 फरवरी 2018)