ओएनजीसी (ONGC) ने इसलिए किया रिकॉर्ड तिथि का निर्धारण

सरकारी तेल-गैस कंपनी ओएनजीसी (ONGC) ने 08 मार्च 2018 को बतौर रिकॉर्ड तिथि निर्धारित किया है।

कंपनी 08 मार्च को दूसरे अंतरिम लाभांश के लिए योग्य शेयरधारकों की पहचान करेगी। कंपनी का निदेशक समूह 27 फरवरी को लाभांश पर विचार करेगा।
उधर बीएसई में ओएनजीसी का शेयर 184.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 184.05 रुपये पर खुला और 188.30 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 2.40 बजे कंपनी के शेयरों में 3.15 रुपये या 1.70% की बढ़त के साथ 188.10 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 20 फरवरी 2018)