अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) के मुनाफे में 77% की बढ़त

साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) के मुनाफे में 77.12% की बढ़त दर्ज की गयी।

पिछले कारोबारी साल की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 270.08 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 478.39 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान अबुजा सीमेंट्स की शुद्ध आमदनी 5,575.28 करोड़ रुपये से 10.67% की बढ़त के साथ 6,170.71 करोड़ रुपये और एबिटा 57.6% बढ़ कर 985.80 करोड़ रुपये रहा।
उधर बीएसई में अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 257.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 258.80 रुपये पर खुला। तिमाही नतीजों की घोषणा से करीब पौने 3 बजे यह 267.70 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 5.35 रुपये या 2.08% की मजबूती के साथ 263.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 फरवरी 2018)