टीसीएस (TCS) का मुनाफा बढ़कर 6,904 करोड़ रुपये

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की सबसे बड़ी भारतीय कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का जनवरी-मार्च 2018 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 6,904 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल की इसी अवधि के इसके मुनाफे के मुकाबले 4.48% अधिक है।

पिछले साल जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 6,608 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही-दर-तिमाही देखें, तो कंपनी के मुनाफे में बीती तिमाही में 5.71% की बढ़ोतरी हुई है।
जनवरी-मार्च 2018 में टीसीएस की कंसोलिडेटेड शुद्ध बिक्री पिछले साल की समान अवधि के 29,642 करोड़ रुपये से 8.2% बढ़ कर 32,075 करोड़ रुपये रही है। कंपनी ने निवेशकों के लिए 29 रुपये प्रति शेयर का अंतिम लाभांश घोषित किया है। इसके अलावा कंपनी के निदेशक मंडल ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। मार्च तिमाही के अंत में कंपनी के कर्मचारियों की कुल संख्या 3,94,998 है।
कंपनी के नतीजे शेयर बाजार बंद होने के बाद घोषित हुए। इससे पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी के शेयर में गुरुवार को लगभग एक प्रतिशत की तेजी आयी और यह 3190.65 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 19 अप्रैल 2018)