शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : भारती इन्फ्राटेल, कोल इंडिया, टाटा केमिकल्स, टेक महिंद्रा और भारती एयरटेल

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें भारती इन्फ्राटेल, कोल इंडिया, टाटा केमिकल्स, टेक महिंद्रा और भारती एयरटेल शामिल हैं।

भारती इन्फ्राटेल - कंपनी का चौथी तिमाही का मुनाफा 2% बढ़त के साथ 606 करोड़ रुपये रहा।
सीएट - कंपनी प्रबंधन 30 अप्रैल को वित्तीय नतीजों और लाभांश जारी करने पर विचार करेगा।
ईआईडी पैर्री - कंपनी ने मासिक संचालन डेटा सिस्मा के पास जमा करवाया।
सनटेक रियल्टी - कंपनी ने 15 करोड़ रुपये मूल्य के वाणिज्यिक पत्र जारी किये।
कोल इंडिया - कंपनी उपदान अदायगी के लिए 6,500 करोड़ रुपये के प्रावधान पर विचार कर रही है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज - आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज आईपीओ बाजार नियामक सेबी की जाँच के दायरे में।
टाटा केमिकल्स - टाटा केमिकल्स बोलीविया से लिथियम की खोज और आयात से संबंधित अवसरों पर नजर बनाये हुए है।
टेक महिंद्रा - विजयवाड़ा में साइबर सुरक्षा संचालन केंद्र की स्थापना के लिए कंपनी ने आंध्र सरकार से करार किया।
जेएसडब्ल्यू स्टील - एस्सार स्टील के लिए ताजा बोलियाँ आमंत्रित करने के लिए सीओसी को पत्र लिखा।
भारती एयरटेल - कंपनी 6000 नयी साइटों के साथ गुजरात में नेटवर्क विस्तार की योजना बना रही है। (शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2018)