आमदनी बढ़ने के बावजूद घटा रिलायंस होम फाइनेंस (Reliance Home Finance) का शुद्ध लाभ

2017 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले 2018 की समान अवधि में रिलायंस होम फाइनेंस (Reliance Home Finance) के शुद्ध लाभ में 47.2% की गिरावट आयी।

कंपनी का शुद्ध लाभ 108 करोड़ रुपये से घट कर 57 करोड़ रुपये रह गया। हालाँकि इस दौरान कंपनी का शुद्ध आमदनी 328 करोड़ रुपये से 32.01% बढ़ कर 433 करोड़ रुपये और शुद्ध ब्याज आमदनी 71% बढ़त के साथ 171 करोड़ रुपये रही।
उधर बीएसई में रिलायंस होम फाइनेंस का शेयर 63.80 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज लाल निशान में 63.20 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर 66.00 रुपये और निचला स्तर 61.00 रुपये रहा। अंत में यह 0.40 रुपये या 0.63% की मजबूती के साथ 64.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2018)