ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) ने रखा लैंको कोंडापल्ली पावर (Lanco Kondapalli Power) की बिक्री का प्रस्ताव

ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) ने लैंको कोंडापल्ली पावर (Lanco Kondapalli Power) को बेचने का प्रस्ताव रखा है।

1,476 मेगावाट गैस आधारित ऊर्जा संयंत्रों का संचालन करने वाली लैंको कोंडापल्ली पावर की बिक्री का प्रस्ताव बैंक ने बकाया राशि चुकाने में असमर्थ रहने के कारण रखा है। बिना कंपनी का नाम लिये ऐक्सिस बैंक ने कुल 1,476 मेगावाट क्षमता की तीन गैस आधारित परियोजनाओं की खरीदारी के लिए आवेदन माँगे हैं। खबर है कि सूत्रों ने इन परियोजनाओं के लैंको कोंडापल्ली पावर की होने की बात कही है। बैंक को शीर्ष अदालात द्वारा तय की गयी अंतिम तिथि (16 सितंबर 2018) से पहले कोई समाधान ढूँढना होगा, वर्ना इस मामले को एनसीएलटी (NCLT) को हस्तांतरित कर दिया जायेगा।
उधर शुक्रवार को बीएसई में ऐक्सिस बैंक का शेयर 11.40 रुपये या 2.22% की मजबूती के साथ 524.65 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 627.50 रुपये और निचला स्तर 447.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 जून 2018)