सीएंट (Cyient) के निदेशक मंडल ने लिये दो बड़े फैसले

आज सीएंट (Cyient) के निदेशक मंडल की बैठक हुई, जिसमें दो अहम फैसले लिये गये।

बोर्ड ने सहायक इकाई सीएंट इनसाइट्स (Cyient Insights) के कंपनी के साथ विलय और एएसओपी योजना के तहत कंपनी के सहयोगियों को 78,000 स्टॉक विकल्प देने को मंजूरी दी।
दूसरी तरफ बीएसई में 735.95 रुपये के पिछले भाव की तुलना में सीएंट का शेयर आज मजबूती के साथ 743.60 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर 750.00 रुपये और निचला स्तर 731.00 रुपये का रहा। अंत में यह 6.05 रुपये या 0.82% की बढ़ोतरी के साथ 742.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 जुलाई 2018)