इन्फोसिस (Infosys) के अप्रैल-जून तिमाही मुनाफे में 3.7% की वृद्धि

प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) के अप्रैल-जून तिमाही में साल दर साल आधार पर 3.7% की बढ़त दर्ज की गयी है।

पिछले कारोबारी वर्ष की समान अवधि में 3,483 करोड़ रुपये के मुकाबले इन्फोसिस ने इस बार 3,612 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। हालाँकि जानकारों ने इन्फोसिस के लिए 3,740 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 17,078 करोड़ रुपये के मुकाबले 12% वृद्धि के साथ 19,128 करोड़ रुपये रही।
तिमाही दर तिमाही आधार पर देखें तो जनवरी-मार्च के दौरान 3,690 करोड़ रुपये की तुलना में इन्फोसिस के मुनाफे में 2.1% कमी आयी है। कंपनी ने कहा है कि इसका मुनाफा इजराइली सॉफ्टवेयर कंपनी पनाया (Panaya) के लिए चल रही बातचीत का कारण प्रभावित हुआ, जिसे इसने पिछली तिमाही में बिक्री के लिए रखा था। इससे इन्फोसिस के मुनाफे में 3.9 करोड़ डॉलर (267 करोड़ रुपये) की गिरावट आयी, जिससे अप्रैल-जून में प्रति शेयर आय (ईपीएस) 1.37 रुपये कम रही। हालाँकि साल दर साल आधार पर इन्फोसिस की ईपीएस 3.9% बढ़ी है।
गौरतलब है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इन्फोसिस की आमदनी डॉलर में 6.8% और निरंतर मुद्रा में 6% बढ़ी। इसके अलावा इन्फोसिस की डिजिटल आमदनी निरंतर मुद्रा में वार्षिक आधार पर 25.6% बढ़ कर 80.3 करोड़ डॉलर हो गयी। साथ ही 10 करोड़ डॉलर वाले उपभोक्ताओं की संख्या अप्रैल-जून में 4 से बढ़ कर 24 हो गयी।
दूसरी ओर बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 1,294.60 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 1,310.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर 1,331.35 रुपये और निचला स्तर 1,300.15 रुपये का रहा। अंत में यह 14.50 रुपये या 1.12% की बढ़ोतरी के साथ 1,309.10 रुपये पर बंद हुआ (शेयर मंथन, 13 जुलाई 2018)