सीमेक (Seamec) की सहायक कंपनी ने खरीदा नया जलयान

जहाजरानी कंपनी सीमेक (Seamec) की सहायक इकाई सीमेक इंटरनेशनल (Seamec International) ने नया माल वाहक जलयान खरीदा है।

अधिग्रहण के फौरन बाद इस जहाज को 7 साल की अवधि के लिए किराये पर दे दिया गया है। 11 जुलाई को इस जहाज का नाम टेन्टो से बदल कर 'गुड हॉप' रखा गया है।
गौरतलब है कि मूल कंपनी के रूप में सीमेक ने बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की शारजाह, यूएई इकाई के पक्ष में कॉर्पोरेट गारंटी प्रस्तुत की है, जिससे सीमेक इंटरनेशनल ने इस खरीदारी सौदे के लिए 72 लाख डॉलर का ऋण लिया था।
उधर बीएसई में शुक्रवार को सीमेक ने 287 रुपये के 52 हफ्तों का शिखर छुआ। सत्र के अंत में यह 14.65 रुपये या 5.47% की मजबूती के साथ 282.65 रुपये पर बंद हुआ। इससे पहले 25 सितंबर 2017 को सीमेक 120.30 रुपये तक फिसला था, जो इसके 52 हफ्तों का सबसे निचला भाव है। (शेयर मंथन, 14 जुलाई 2018)