आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) के शुद्ध लाभ में 35% का इजाफा

कारोबारी साल 2017-18 की पहली तिमाही की तुलना में 2018-19 की समान तिमाही में आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) के शुद्ध लाभ में 35.1% की वृद्धि हुई।

कंपनी का मुनाफा 214.11 करोड़ रुपये के मुकाबले 289.29 करोड़ रुपये रहा। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के मुनाफे में बढ़ोतरी प्रीमियम आय और कुल आमदनी बढ़ने से हुई। कंपनी की कुल आमदनी 1,881.88 करोड़ रुपये से 19.26% बढ़ कर 2,244.39 करोड़ रुपये और शुद्ध प्रीमियम आमदनी 20.3% बढ़ोतरी के साथ 1,844.89 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा कंपनी का संयुक्त अनुपात 102.4% के मुकाबले सुधर कर 98.8%, घाटा अनुपात 78.1% से घट कर 76.9% और व्यय अनुपात 24.3% की तुलना में 21.9% रह गया। वहीं बीमा कंपनी का सम्पन्नता अनुपात (Solvency Ratio) 2.13 के मुकाबले 2.04 रहा।
प्रीमियम आय में अलग-अलग क्षेत्रों की बात करें तो साल दर साल आधार पर आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की स्वास्थ्य प्रीमियम 26% बढ़ कर 441 करोड़ रुपये और वाहन बीमा प्रीमियम 25% बढ़ कर 1,172 करोड़ रुपये रहा।
दूसरी तरफ बीएसई में आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का शेयर 711.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 705.90 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में करीब 2 बजे एक तीखी उछाल के साथ 750.25 रुपये के शिखर तक चढ़ा। अंत में यह 25.05 रुपये या 3.52% की तेजी के साथ 736.10 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 जुलाई 2018)